रोजगार

Advt.No.URSC:ISTRAC:01:2024 - वैज्ञानिक / इंजीनियर के पदों पर भर्ती - 'एससी', तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, पुस्तकालय सहायक, तकनीशियन - 'बी', ड्राफ्ट्समैन - 'बी', कुक, फायरमैन - 'ए', भारी वाहन चालक - 'ए' और हल्के वाहन चालक - 'ए'।

ऑनलाइन आवेदन 10.02.2024 से 01.03.2024 तक खुले रहेंगे।

विज्ञापन सूचना के लिए: यहां क्लिक करें

जमा करने की अंतिम तिथि 01.03.2024 है: ऑनलाइन आवेदन करें


इसरो द्वारा इलेक्ट्रॉनिक, यांत्रिक, कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित आदि क्षेत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर डॉक्टरेट को वैज्ञानिक/अभियंता पद प्रस्तावित है। बी.ई/बी.टेक अथवा एम.ई/एम.टेक अथवा एम.एस.सी. अथवा समतुल्य डिग्री कुल न्यूनतम 65% सहित प्रथम श्रेणी-न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता आवश्यक है।

प्रशासन अधिकारी पद के लिए, एम.बी.ए. अथवा स्नातकोत्तर अथवा स्नातक की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ अपेसित अनुभव आवश्यक है। लेखा अधिकारी पद के लिए संबंधित अनुभव के साथ ए.सी.ए./एफ.सी.ए. अथवा ए.आई.सी.डब्ल्यू.ए./एफ.आई.सी.डब्ल्यू.ए. अथवा एम.बी.ए. अथवा एम.कॉम. अथवा बी.कॉम/बी.बी.ए./बी.बी.एम. की शैक्षणिक अर्हता आवश्यक है। इसरो में एस.एस.एल.सी./विशेष ट्रेड डिप्लोमा के शैक्षणिक अर्हता अभ्यर्थियों के लिए तकनीशियन/ड्राफ्टमैन पद का भी उपलब्ध है। उपरोक्त निर्धारित अर्हता प्राप्त अभ्यार्ती स्वतः ही साक्षात्कार के लिये योग्य नही है ।

प्रारंभिक छंटनी तथा अन्य ऑनलाइन आवेदन में ढिये गये मापढंडो के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जाता है । लिखित परीक्षा के निष्पादन के आधार पर चयनित सूची अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाते हैं। नवीनतम अद्यतन नौकरी के अवसर इसरो वेबसाईट https://www.isro.gov.in/careers तथा इस्‍ट्रैक वेबसाईट https://careers.istrac.gov.in में उपलब्ध किया जाएगें । सभी पद के लिए आवेदन ऑनलाईन द्वारा ही प्राप्त किया जाएगा।