उपयोग की शर्तें

आप इस बात से सहमत हैं कि इस वेबसाइट में दी गई जानकारी एवं विषय वस्‍तु के उपयोग से आपको होने वाले किसी प्रत्‍यक्ष या परोक्ष नुकसान के लिए इस्‍ट्रैक उत्‍तरदायी नहीं होगा । इस वेबसाइट में दी गई इसरो की सामग्री का कॉपीराइट केवल इसरो का है और रहेगा । यदि कोई प्रयोक्‍ता इस वेबसाइट में प्रस्‍तुत इस्‍ट्रैक की सामग्री का उपयोग करने का इच्‍छुक है, तो, प्रयोक्‍ता को इसके लिए इस्‍ट्रैक से अनुमति लेनी होगी । तथापि, सामग्री को ठीक प्रकार से प्रस्‍तुत करना होगा और गलत तरीके से या तथ्‍यों में छेड-छाड कर प्रयोग में नहीं लाया जायेगा । प्रयोक्ताओं से अनुरोध है कि उपयोग में ली गई सामग्री के लिए वे उचित रूप से आभार ज्ञापित करें । ये निबंधन एवं शर्तें भारत के कानून के अनुसार शासित और नियंत्रित होंगी । इन निबंधन एवं शर्तों के तहत् होने वाले विवाद का निपटान भारत के न्‍यायालयों के अनन्य न्‍यायिक क्षेत्राधिकार के अनुसार होगा । यह वेबसाइट अन्‍य वेबपृष्‍ठों, जो इस्‍ट्रैक क्षेत्र का भाग नहीं है, को लिंक प्रदान करती है, इस्ट्रैक इन बाह्य लिंक पर दी गई सूचनाओं को नियंत्रित नहीं करता है । बाह्य लिंक आपकी सुविधा और इस्‍ट्रैक के मिशन के संगत कारणों के लिए प्रदान की जाती हैं । एक बार आप अन्‍य वेबसाइट की लिंक पर जाते हैं, तो, आप नयी वेबसाइट की गोपनीयता नीति के अनुसार शासित होंगे ।