विक्रम ए साराभाई के जन्‍म शताब्‍दी का कार्यक्रम

डॉ विक्रम ए साराभाई के जन्‍म शताब्‍दी की श्रद्धांजली

कार्यक्रम के बारे में

डॉ. विक्रम साराभाई का जन्‍म पश्चिमी भारत के राज्‍य गुजरात के अहमदाबाद शहर में 12 अगस्‍त, 19919 को हुआ । इस वर्ष डॉ विक्रम साराभाई की जन्‍म शताब्‍दी है । इसरो ने दूरदर्शी वैज्ञानिक व भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई को श्रद्धांजली देने के लिए पूरे वर्ष भर समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है । देश के विभिन्‍न शहरों में पूरे साल भर के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला की योजना बनाई गई है । इसरो दूरमिति, अनुवर्तन तथा आदेश संचारजाल (इस्‍ट्रैक) बेंगलूर, लखनऊ और पोर्टब्‍लेयर में विभिन्‍न कार्यक्रम करते हुए जन्‍म शताब्‍दी समारोह मना रहा है ।

डॉ विक्रम अंबाला साराभाई (1963-1971)

डॉ. विक्रम साराभाई को भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक कहा जाता है, वे एक महान संस्‍थापक थे, उन्‍होंने विभिन्‍न क्षेत्रों में अनेक संस्‍थाओं को स्‍थापित किया व स्‍थापना में सहायता की । वे अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी आर एल) की स्‍थापना करने वाले प्रमुख व्‍यक्ति थे । 1947 में स्‍वतंत्र भारत में कैंब्रिज से लौटने के बाद, अहमदाबाद में अपने घर के पास अनुसंधान संस्‍थान चलाने के लिए उनके परिवार और मित्रों द्वारा चलाये जा रहे चैरीटबल ट्रस्‍ट (गैर-लाभकारी संस्‍था) का नेतृत्‍व किया । इस प्रकार, विक्रम साराभाई ने अमहदाबाद में 11 नवबंर,1947 को भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी आर एल) स्‍थापित किया । उस समय वे केवल 28 वर्ष के थे । साराभाई संस्‍थानों के जनक और सूत्रकार थे और इस दिशा में पी आर एल उनका पहला कदम था । विक्रम साराभाई ने पी आर एल में 1966 से 1971 तक कार्य किया । और पढ़े...

VSCP Itenary at Lucknow:

List of Events of VSCP Lucknow:


List of Events of VSCP Prayagraj:

 

List of Events of VSCP Bengaluru:

 

At Indian Deep Space Network (IDSN), Bylalu

At ISRO Quarters, Jalahalli

List of Events of VSCP Port Blair:

List of Events of VSCP Kanpur: