धारा 4 (1) (बी) के अंतर्गत अपनी ओर से प्रकटीकरण

आरटीआई अधिनियम, 2005 की धारा 4(1) (बी) के अंतर्गत अग्रसक्रिय रूप से प्रकट की गई सूचना की यूआरएल लिंक सहित समेकित तालिका

क्र. सं. विषय
1. इसके संगठन का विवरण, कार्य एवं उत्तरदायित्व का विवरण
  1. संगठन चार्ट
  2. इस्‍ट्रैक में कार्य आबंटन
  3. कार्य एवं उत्तरदायित्व
2. इसके अधिकारियों तथा कर्मचारियों की शक्तियाँ एवं उत्तरदायित्व
3. निर्णय लेने की प्रक्रिया में पर्यवेक्षण एवं जिम्मेदारी के माध्यमों सहित अनुसरित कार्यविधि
4. इसके कार्यों के निर्वहन के लिए इसके द्वारा निर्धारित किये गये मानक
5. इसके कार्यों के निर्वहन के लिए इसके द्वारा धारित या इसके नियंत्रणाधीन या इसके कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले नियम, विनियम, अनुदेश, नियमावलियाँ एवं रिकॉर्ड

भारत सरकार द्वारा मूल नियम, अनुपूरक नियम, सामान्य वित्तीय नियम, वित्तीय शक्तियों का प्रत्यायोजन नियम आदि के रूप बनाये गये नियमों एवं विनियमों में आवश्यकतानुसार उपयुक्त परिवर्तन करते हुए अनुसरित किये जाते हैं । अंतरिक्ष विभाग द्वारा धारित और उसके कर्मचारियों द्वारा उनके कार्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किये जाने वाले नियम, नियमावली आदि निम्नलिखित हैं ।

  1. मूल नियम
  2. अनुपूरक नियम
  3. सामान्य वित्तीय नियम
  4. आचरण नियम
  5. अं. वि. कर्मचारी (सीसीए नियम)
    1. अं. वि. कर्मचारी - सीसीए नियम-1976
    2. अं. वि. कर्मचारी - सीसीए नियम - संशोधन अक्तूबर, 2017
    3. अं. वि. कर्मचारी - सीसीए नियम - संशोधन जनवरी, 2019
    4. अं. वि. कर्मचारी - सीसीए नियम - संशोधन अक्तूबर, 2019
    5. अं. वि. कर्मचारी - सीसीए नियम - संशोधन अप्रिल, 2022
  6. अं. वि. अध्ययन अवकाश नियम
    1. अध्ययन अवकाश नियम (1997 तक)
    2. अध्ययन अवकाश नियम - संशोधन - 2006
    3. अध्ययन अवकाश नियम - संशोधन - 2015
    4. अध्ययन अवकाश नियम - संशोधन - 2021
  7. अं. वि. आवास आबंटन नियम
  8. अं. वि. वित्तीय शक्तियों की पुस्तिका
  9. अं. वि. क्रय नियमावली
  10. अं. वि. भण्डार प्रक्रिया
  11. स्थानांतरण नीति – प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिकारियों का स्थानांतरण एवं तैनाती – दिशा-निर्देश
6. इसके द्वारा धारित या इसके नियंत्रणाधीन दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण
7. इसकी नीति बनाने या इसके क्रियान्‍वयन के लिए परामर्श हेतु विद्यमान किसी व्यवस्था या सामान्‍य जन द्वारा प्रतिनिधित्व का विवरण ।
8. दो या दो से अधिक व्यक्तियों वाले बोर्ड, परिषद, समितियों एवं अन्य निकायों का विवरण जो इसके भाग के रूप में या इसकी सलाह के उद्देश्य से गठित हैं और क्या इन बोर्ड, परिषद, समितियों व अन्य निकायों की बैठकों में सर्वसाधारण भाग ले सकते हैं या इस प्रकार की बैठकों के कार्यवृत्त सर्वसाधरण के लिए उपलब्ध होते हैं ।
9. इसके अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका
10. इसके विनियमों में प्रदत्‍त क्षतिपूर्ति की प्रणा‍ली सहित इसके प्रत्‍येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्‍त मासिक पारिश्रमिक ।
11. सभी योजनाओं, प्रस्‍तावित व्‍यय तथा किये गये वितरण से संबंधित रिपोर्टों का विवरण दर्शाते हुए इसकी प्रत्‍येक ऐजेन्‍सी के लिए आबंटित बजट ।
12. आबंटित राशि सहित आर्थिक सहायता प्राप्‍त कार्यक्रमों के निष्‍पादन का तरीका और ऐसे कार्यक्रमों के लाभभागियों का विवरण ।
13. इसके द्वारा दी गई छूट, अनुमति या प्राधिकार प्राप्‍तकर्ताओं का विवरण ।
14. इलेक्‍ट्रॉनिकी रूप में इसे उपलब्‍ध अथवा इसके द्वारा धारित सूचना का विवरण ।

प्रापण प्रबंधन, कर्मचारी प्रबंधन और सेवा प्रबंधन से संबंधित संगत दस्‍तावेज विभाग में उपलब्‍ध हैं । विभाग के पास निम्‍नलिखित दस्‍तावेज हैं ।

  1. अनुदान हेतु मॉंग (2023 से 2024 तक)
  2. वार्षिक रिपोर्ट
  3. अंतरिक्ष विभाग क्रय मैनुअल
  4. अंतरिक्ष विभाग भंडार प्रक्रिया
  5. अंतरिक्ष विभाग वित्‍तीय शक्तियों की पुस्तिका
  6. अंतरिक्ष विभाग कर्मचारी (सी सी ए नियम)
    1. अंतरिक्ष विभाग कर्मचारी – सी सी ए नियम – 1976
    2. अंतरिक्ष विभाग कर्मचारी – सी सी ए नियम – संशोधन अक्‍तूबर, 2017
    3. अंतरिक्ष विभाग कर्मचारी – सी सी ए नियम – संशोधन जनवरी, 2019
    4. अंतरिक्ष विभाग – सी सी ए नियम – संशोधन अक्‍तूबर, 2019
    5. अंतरिक्ष विभाग – सी सी ए नियम – संशोधन अप्रिल, 2022
  7. अंतरिक्ष विभाग अध्‍ययन अवकाश नियम
    1. अध्‍ययन अवकाश नियम (1997 तक)
    2. अध्‍ययन अवकाश नियम – संशोधन – 2006
    3. अध्‍ययन अवकाश नियम – संशोधन – 2015
    4. अध्‍ययन अवकाश नियम – संशोधन – 2021
  8. अंतरिक्ष विभाग आवास आबंटन नियम
  9. भर्ती एवं वृत्ति प्रगति के मानदंड
  10. स्‍थानांतरण नीति – प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिकारियों का स्‍थानांतरण एवं तैनाती – दिशा निर्देश

उपर्युक्‍त दस्‍तावेज केवल इलेक्‍ट्रॉनिक रूप में उपलब्‍ध हैं और बिक्री के लिए कोई प्रति उपलब्‍ध नहीं है ।

15. नागरिकों को पुस्‍तकालय या अध्ययन कक्ष के कार्य समय सहित सूचना प्राप्‍त करने हेतु उपलब्‍ध सुविधाओं का विवरण, यदि सार्वजनिक उपयोग हेतु रखी गई हैं ।
16. लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम तथा अन्‍य विवरण ।
  1. अंतरिक्ष विभाग के पारदर्शिता अधिकारी, नोडल अधिकारी, अपीलीय प्राधिकारी, केन्‍द्रीय लोक सूचना अधिकारियों की सूची ।
  2. 1.1.2015 से पहले के सी पी आई ओ एवं एफ ए ए की सूची
17. अन्‍य सूचना
  1. सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4(1) (बी) के तहत् वैज्ञानिक व तकनीकी वर्ग में वैज्ञा./अभि.-जी और इससे ऊपर और प्रशासनिक वर्ग में प्रधान, का व सा प्रशा. स्‍तर के अधिकारियों के कार्यालयीन दौरे ।
    1. जनवरी 2024 to मर्च 2024
    2. अक्तूबर 2023 to दिसेम्बेर 2023
    3. जुलै 2023 to सेप्तेम्बेर 2023
    4. अप्रिल 2023 to जुन 2023
    5. जनवरी 2023 to मर्च 2023
    6. अक्तूबर 2022 to दिसेम्बेर 2022
    7. जुलै 2022 to सेप्तेम्बेर 2022
    8. अप्रिल 2022 to जुन 2022
  2. अंतरिक्ष विभाग के सचिव और संसदीय कार्य से संबंधित कार्य करने वाले अन्‍य अधिकारियों/ कर्मचारियों की दूरभाष संख्‍या और पता
  3. सभी मंत्रालयों/विभागों के लिए निर्धारित रिकार्डों के संबंध में रिकार्ड प्रतिधारण अनुसूची
  4. सूचना के अधिकार की उच्च स्तर की जानकारी के लिए कार्यक्रम
  5. प्रशासनिक क्षेत्रों में अधिकारियों का स्‍थानांतरण और तैनाती
  6. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (मई, 2017) के तहत् अग्रसक्रिय प्रकटन पर अं.वि./इसरो की लेखापरीक्षा रिपोर्ट
  7. 5. सी ए जी एवं पी ए सी पैराओं से संबंधित सूचना और इन पैराओं पर की गई कार्रवाई (ए टी आर) जो संसद के दोनों सदनों के पटलों पर रखे गये ।
  8. 6. बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्‍न (एफ ए क्‍यू)
<< Go Back